महीनों से खांस-खांस कर परेशान था 3 साल का मासूम, डॉक्टरों ने फेफड़ों से निकाला LED बल्ब
मुंबई में एक दुर्लभ मामला सामने आया, जब जसलोक अस्पताल के डॉक्टरों ने तीन साल के बच्चे के फेफड़ों से LED बल्ब निकाला। बच्चा महीनों से खांसी और सांस की समस्या से जूझ रहा था। सीटी स्कैन में यह राज खुला और सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।